शहर में लगी हर रेहड़ी, खोखे व फड़ी वालों को नगर कमिश्नर के सख्त आदेश
punjabkesari.in Friday, Jul 21, 2023 - 03:43 PM (IST)

जालंधर (खुराना): पिछले लंबे समय से जालंधर नगर निगम के तहबाजारी विभाग पर भ्रष्टाचार के आरोप लगते रहे हैं। इस समय शहर में लगी हजारों रेहड़ियों, खोखों इत्यादि से निजी वसूली के आरोप किसी से छिपे हुए नहीं हैं। इन हजारों रेहड़ियों से निगम को बहुत ही कम यानी एक करोड़ रुपए के करीब ही साल भर में आमदनी होती है परंतु हर महीने लाखों रुपया प्राइवेट जेबों में चला जाता है। अब निगम कमिश्नर अभिजीत कपलिश ने तहबाजारी विभाग से होती आय को बढ़ाने पर फोकस किया है। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि हर फड़ी, हर खोखे और रेहडी पर क्यू-आर कोड लगाए जाएं और निगम कर्मचारी मशीनों के माध्यम से उनसे ऑनलाइन वसूली शुरू करें। अब देखना है कि तहबाजारी कर्मचारी निगम कमिश्नर के आदेशों को कितना सफल होने देते हैं।
कमिश्नर ने अचानक अंदरूनी बाजारों में जाकर अस्थायी कब्जों को देखा
नगर निगम कमिश्नर अभिजीत कपलिश ने गत दिन दोपहर अचानक रैनक बाजार, शेखा बाजार इत्यादि में जाकर दुकानदारों द्वारा किए गए अस्थायी कब्जों को अपनी आंखों से देखा। इस दौरान उन्होंने देखा कि भगवान वाल्मीकि चौक के निकट फ्रूट वालों ने कई-कई फुट आगे जाकर सड़क को रोक रखा है और दुबई ज्वैलर्स के पास भी अस्थायी कब्जों के कारण ट्रैफिक प्रभावित होता है। वह पूरे बाजार में चलकर गए जहां दुकानदारों में हड़कंप मच गया और कब्जाधारी अपनी फड़ियां समेटते दिखे।
रैनक बाजार स्कूल के सामने तथा टिक्की वाला चौक में तो हालत काफी खराब थी जहां चलने लायक सड़कें तक नहीं बची थी। इस दौरान कमिश्नर ने कई दुकानदारों से बातचीत भी की और कई दुकानदार तहबाजारी पर आरोप लगाते भी मिले। कमिश्नर ने तहबाजारी अधिकारियों को बाजारों का सिस्टम बनाने के लिए निर्देश दिए हैं और स्ट्रीट वेंडिंग पॉलिसी पर काम करने को कहा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here