पंजाब के इस गांव में लगी सख्त पाबंदी, जारी हो गए Order

punjabkesari.in Friday, May 16, 2025 - 05:59 PM (IST)

होशियारपुर : पंजाब में सुरक्षा के मद्देनजर सख्त पाबंदी लगाई गई है। मिली जानकारी के अनुसार के जिला होशियारपुर के गांव जलालपुर और आसपास के इलाकों में ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। जिला मजिस्ट्रेट आशिका जैन ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 163 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए 17 मई को सचिन पैलेस, जलालपुर तहसील टांडा के आसपास के क्षेत्र में बिना अनुमति के ड्रोन उड़ाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है।

जारी आदेशों में कहा गया है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक होशियारपुर ने अपने कार्यालय से एक पत्र के माध्यम से इस कार्यालय को सूचित किया है कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल कल 17 मई, 2025 को सचिन पैलेस, तहसील टांडा, होशियारपुर में राज्य स्तरीय समारोह में भाग लेने के लिए पहुंच रहे हैं। इसलिए उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आगमन स्थल (सचिन पैलेस, जलालपुर तहसील टांडा जिला होशियारपुर) के आसपास के क्षेत्र में ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी करने का अनुरोध किया गया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News