पंजाब के ऐतिहासिक गांव में प्रवासियों के खिलाफ प्रस्ताव पारित, लगी ये पाबंदियां
punjabkesari.in Tuesday, Sep 23, 2025 - 04:25 PM (IST)

टांडा उड़मुड़ (परमजीत सिंह मोमी): होशियारपुर जिले के टांडा से संबंधित ऐतिहासिक गांव मूनक कलां की पंचायत की आम बैठक में प्रवासी मजदूरों के खिलाफ पाबंदियां लगाई गई हैं। इस मौके पर सरपंच मनवीर सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायत सदस्यों और निवासियों की सहमति से पंचायत ने प्रवासियों के खिलाफ अहम प्रस्ताव पास किए गए हैं। इस दौरान गांव में रह रहे प्रवासी मजदूर अपनी वेरिफिकेशन करवाते हुए पंचायत के मैंबर को अपने नाम दर्ज करवाएं, अगर कोई भी प्रवासी मजदूर अपने साथ किसी अन्य मजदूर को लाता है तो उसके पहचान पत्र ग्राम पंचायत में जमा करवाने होंगे। रात 8 बजे से सुबह 8 बजे तक गांव में प्रवासी मजदूरों के घूमने पर रोक लगाई गई है और कोई भी प्रवासी गांव में या आपस में लड़ाई झगड़ा करते हैं तो उन्हें तुरंत गांव से बाहर निकाल दिया जाएगा और कोई भी ग्रामीण उसका समर्थन या पैरवी नहीं करेगा।
इसके अलावा गांव में रहने वाले प्रवासी मजदूरों का हर 6 महीने बाद वैरिफिकेशन किया जाएगा। गांव का कोई भी पंचायत सदस्य या लंबरदार निवासियों द्वारा बनाए जाने वाले आधार कार्ड, वोटर कार्ड, राशन कार्ड या अन्य प्रमाण पत्रों का सत्यापन नहीं करेगा। प्रवासियों को गांव में या उसके आसपास जमीन लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी। गांव में किसी भी प्रवासी का वोट नहीं बनाया जाएगा और जो वोट बन चुके हैं, उन्हें तुरंत रद्द कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर होशियारपुर जैसी घटनाओं से बचना है, तो प्रवासी मजदूरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी होगी। अगर गांव का कोई भी व्यक्ति प्रस्तावों का उल्लंघन करता है, तो पंचायत उसके खिलाफ कार्रवाई करेगी।
इस मौके पर सरपंच मनवीर सिंह खालसा, पंच रुपिंदर सिंह बंटू, पंच गुरप्रीत सिंह रिंकू, पंच कुलविंदर कौर, पंच राज रानी, पंच सुखविंदर पाल सिंह, पंच बीबी धर्म कौर और सदस्य पंच बीबी बिमला देवी के अलावा गांव के प्रमुख लोग, पूर्व सरपंच गुरविंदर सिंह गोल्डी, जत्थेदार दविंदर सिंह मूनका, बलवीर सिंह बीटा, निर्मल सिंह रोड़ी, प्रदीप सिंह, जत्थेदार तरलोचन सिंह, बाबा चरणजीत सिंह लक्की, अमरीक सिंह भेला, लवप्रीत सिंह गुरमुख सिंह, चंदन मूनका, गुरुमीत सिंह आदि मौजूद रहे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here