अब पंजाब के इस गांव में प्रवासियों पर लगी सख्त पाबंदियां, रात 8 बजे..
punjabkesari.in Monday, Sep 22, 2025 - 10:04 AM (IST)

टांडा उड़मुड़ (परमजीत सिंह मोमी): पंजाब के एक और गांव ने प्रवासियों के खिलाफ सख्त फैसला लिया है। ग्राम पंचायत मूनक खुर्द की आम बैठक में सभी ग्राम पंचायत सदस्यों और गांव के प्रमुख लोगों ने एकजुट होकर प्रवासी मजदूरों के खिलाफ महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए। इस अवसर पर सरपंच मनप्रीत कौर भारद्वाज के नेतृत्व में आयोजित विशाल सभा के दौरान ग्रामीणों ने होशियारपुर में 5 वर्षीय मासूम की निर्मम हत्या के बाद प्रवासियों के खिलाफ प्रस्ताव पारित किए।
पारित हुए प्रस्ताव के तहत कोई भी पंचायत सदस्य या नंबरदार प्रवासियों के वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड या अन्य किसी भी प्रमाण पत्र की जांच नहीं करेगा। गांव में बने प्रवासी मजदूरों के वोट तुरंत रद्द कर दिए जाएंगे, किसी भी प्रवासी मजदूर को रात 8 बजे के बाद गांव में घूमने की इजाजत नहीं दी जाएगी, प्रवासी मजदूरों को केवल गांव के काम तक ही सीमित रखा जाएगा, किसी भी प्रवासी को गांव में मकान या जमीन खरीदने की इजाजत नहीं दी जाएगी।
इस अवसर पर सरपंच मनप्रीत कौर भारद्वाज ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगर कोई भी ग्रामीण इन पारित प्रस्तावों को खारिज करता है तो पूरा गांव उसका पूर्ण बहिष्कार करेगा। इस मौके पर ग्रामीणों ने होशियारपुर में हुए हत्याकांड के दोषी को फांसी की सजा देने की मांग की. बैठक के दौरान नंबरदार दरबारा सिंह, पंच सरबजीत सिंह मोमी, पंच कुलविंदर कौर, पूर्व सरपंच तीरथ सिंह, मिस्त्री अमरजीत सिंह, पंच तजिंदर सिंह लाडी, पंच जतिंदर सिंह लाडी, पूर्व सरपंच शाम सिंह, भजन सिंह, गुरदीप सिंह, पंच हरप्रीत सिंह, पंच राजविंदर कौर, पंच स्वर्ण कौर, पूर्व सरपंच हरबंस सिंह, दविंदर सिंह लाडी, कंवलजीत सिंह, हरनाम सिंह और जसवीर सिंह भी मौजूद थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here