बड़े Action में पंजाब सरकार, तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों को दी सख्त Warning
punjabkesari.in Tuesday, Apr 22, 2025 - 03:57 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब सरकार ने तहसीलदारों व नायब तहसीलदारों को सख्त चेतावनी देते हुए आदेश जारी किए हैं। दरअसल, गत दिन राजस्व विभाग में चल रहे सुधारों के मद्देनजर 56 तहसीलदारों और 166 नायब तहसीलदारों के तबादले किए गए। इनमें से कई ट्रांसफर हुए कर्मचारी अभी तक ड्यूटी पर नहीं आए हैं।
इन सबके मद्देनजर पंजाब सरकार ने ड्यूटी ज्वाइन नहीं करने वाले तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों को तुरंत ड्यूटी ज्वाइन करने का आदेश दिया है। इस संबंध में मंत्री हरदीप सिंह मुंडिया ने तहसीलदारों व नायब तहसीलदारों को सख्त चेतावनी दी है। मंत्री ने कहा कि चेकिंग दौरान ड्यूटी से गैर हाजिर अफसर को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा तथा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि, मंत्री हरदीप सिंह मुंडिया ने इस संबंधी ट्वीट भी शेयर किया है जिसमें उन्होंने लिखा, ''राजस्व विभाग में चल रहे सुधारों के मद्देनजर कल तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों के तबादले किए गए। कई लोगों ने अभी तक ज्वाइन नहीं किया हैं। सभी को तुरंत ज्वाइंन होने का निर्देश दिया गया है। मैं स्वयं किसी भी कार्यालय की जांच करूंगा, यदि कोई अनुपस्थित पाया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।''
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here