डॉक्टरों की देशव्यापी हड़ताल स्थगित

punjabkesari.in Wednesday, Aug 07, 2019 - 04:41 PM (IST)

जालंधर (रत्ता): नेशनल मेडिकल कमिशन (एन एम सी ) बिल के विरोध में डॉक्टरों द्वारा  8 अगस्त को की जाने वाली  हड़ताल अभी स्थगित कर दी गई है।

PunjabKesari

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन पंजाब के प्रधान डॉक्टर योगेश्वर सूद ने बताया की आई एम ए हेड क्वार्टर द्वारा मिले निर्देशों पर यह हड़ताल फिलहाल स्थगित कर दी गई है। उल्लेखनीय है इस हड़ताल के तहत डॉक्टरों ने 24 घंटे के लिए इमरजेंसी सेवाएं भी बंद करने का निर्णय किया था। 

PunjabKesari

आई.एम.ए. पंजाब के इलैक्टिड प्रधान डा. नवजोत सिंह दहिया, डा. जी.एस. गिल, डा. परमजीत सिंह बख्शी, डा. राकेश विग व डा. एम.एस. सोबती ने बताया कि 4 अगस्त को आई.एम.ए. हैडक्वार्टर नई दिल्ली में नैशनल लैवल पर एक मीटिंग का आयोजन किया गया था, जिसमें समूह भारत के जूनियर डाक्टर विंग, आई.एम.ए. स्टूडैंट विंग व आई.एम.ए. के पदाधिकारियों ने भाग लिया। मीटिंग में चर्चा हुई कि जे.डी.ए. समेत सभी मैडीकल विद्यार्थी पहले से ही हड़ताल पर हैं और संशोधित बिल के खिलाफ निश्चित कार्रवाई की मांग कर रहे थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Reported By

Bhupinder Ratta

Recommended News

Related News