पंजाब के कई इलाकों में तेज आंधी तूफान, कुछ ही पलों में मचाई भारी तबाही

punjabkesari.in Sunday, May 11, 2025 - 08:05 PM (IST)

पंजाब डैस्क : देर शाम जालंधर सहित पंजाब के कई इलाकों में आए तेज आंधी तूफान ने भारी तबाही मचा कर रख दी। कहीं घरों की छतें उड़ गई तो कहीं पेड़ गिरने यातायात पूरी तरह से जाम हो गया। बता दें कि देर शाम करीब 7.30 बजे आए तेज तूफान ने पूरे शहर में धूल ही धूल कर दी और वहीं आसमान में बिजली चमकने और काले बादल छाने से अंधेरा हो गया। तेज आंधी के साथ कई स्थानों पर बारिश भी हुई। कहीं बिजली के खंभे और पेड़ टूट गए। देर शाम मौसम ने ली करवट से जहां लोगों ने गर्मी से राहत की सांस ली, वहीं बारिश के साथ -साथ आए तेज आंधी तूफान से कई जगहों पर नुक्सान भी देखने को मिला। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News