युवा दिवस के मौके पर 12वीं के विद्यार्थियों को मिलेंगे 'Smartphone'

punjabkesari.in Monday, Aug 10, 2020 - 10:06 PM (IST)

चंडीगढ़ (रमनजीत): पंजाब सरकार ने विद्यार्थियों को मोबाइल फोन देने की प्रक्रिया शुरु कर दी है। आने वाली 12 अगस्त यानि युवा दिवस के मौके पर 12वीं के 1 लाख 74 हजार 15 विद्यार्थियों को स्मार्टफोन दिए जाएंगे। इसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा सभी जिलों के डिप्टी कमिश्नरों को चिट्ठी भी लिखी गई और डी.ई.ओ. द्वारा सारी डिटेल डिप्टी कमिश्नरों के साथ सांझी की गई है। 

जानकारी अनुसार सरकार द्वारा अनुमति मिलने के बाद स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव कृष्ण कुमार द्वारा सारे जिलों के डिप्टी कमिश्नरों को पत्र भेजा है। इस पत्र में कहा गया है कि सरकार द्वारा 12 अगस्त को अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 12वीं में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को स्मार्टफोन दिए जाएंगे। डिप्टी कमिश्नरों को कहा गया कि कोविड-19 के कारण सारी सावधानियों को ध्यान में रखते हुए सही जगह पर छोटा सा प्रोग्राम आयोजित किया जाए। कांग्रेस पार्टी ने 2017 के चुनाव के मैनिफेस्टो में नौजवानों को स्मार्टफोन देने का वादा किया था, जिसको पूरा ना करने को लेकर विरोधी पक्षों द्वारा सरकार की आलोचना की जाती रही है। 

किस जिले में कितने स्मार्टफोन दिए जाएंगे-
अमृतसर- 13471, बरनाला- 3792, बठिंडा- 8955, फरीदकोट- 3812, फतेहगढ़ साहिब- 3991, फाजिल्का- 8663, फिरोजपुर- 5168, गुरदासपुर- 12703, होशियारपुर- 10584, जालंधर- 11894, कपूरथला- 4306, लुधियाना- 16682, मानसा- 6227, मोगा- 6348, श्री मुक्तसर साहिब- 6175, पटियाला- 13926, पठानकोट- 5283, रूपनगर- 4721, संगरूर- 11179, एस.ए.एस. नगर- 5686, एस.बी.एस. नगर- 3762, तरनतारन- 6417


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News