लुधियाना में बिना पेपर दिए घरों को लौटे 397 छात्र, स्कूल ने बताया यह बड़ा कारण

punjabkesari.in Wednesday, Sep 25, 2024 - 11:50 PM (IST)

लुधियाना (विक्की): पिछले कई दिनों से शिक्षा विभाग की टर्म वन परीक्षाओं में अपीयर होने के लिए तैयारी कर रहे सरकारी हाई स्कूल मुल्लांपुर मंडी के 6वीं से 10वीं तक के विधार्थियों को क्या पता था कि जिस परीक्षा के लिए वे दिन रात तैयारी कर रहे हैं, उसका पहला पेपर ही नहीं दे पाएंगे। 

जानकारी के मुताबिक उक्त स्कूल में 6वीं से 10वीं कक्षा तक करीब 400 स्टूडैंटस पढ़ाई करते हैं जिनका आज टर्म परीक्षाओं की डेटशीट के मुताबिक पहला पेपर था। लेकिन सभी विधार्थी बिना पेपर दिए ही घरों को वापिस लौट गए। उक्त बात का जब पेरैंटस को पता चला तो उनमें भी मायूसी छा गई कि बच्चे बगैर पेपर दिए ही वापिस लौट आए। मिली सूचना के मुताबिक परीक्षाओं के लिए प्रश्न पत्र तो स्कूल की ईमेल आई.डी. पर विभाग की ओर से भेज दिए गए, लेकिन स्कूल की ओर से प्रश्न पत्रों की फोटो कापी करवाने के लिए फंड न होने का हवाला देकर आज का पेपर ही नहीं करवाया गया। बात करने पर स्कूल की हैड मिस्ट्रेस खुशमिंदर कोर ने बताया कि विभाग ने बेशक प्रश्न पत्र तो भेज दिए लेकिन इनकी फोटो कापी करवाने के लिए फंड नहीं जारी किए गए। स्कूल के पास पहले से ही फंड नहीं हैं, जिसकी वजह से फोटो कापी नहीं करवाई जा सकी। उन्होंने कहा कि स्कूल में विधार्थियों की संख्या काफी अधिक है। ऐसे में अगर सभी विषयों के प्रश्न पत्रों की फोटो कापी करवाई जाए तो करीब 12 हजार रुपए खर्चा आता है, जिसे खर्च करने के लिए स्कूल असमर्थ है। क्योंकि पहले ही चुनाव आचार संहिता लगने के चलते उनके फंड वापिस ले लिए गए जो अभी तक नहीं मिले हैं। ऐसे में विभाग को परीक्षाओं का शैडयूल जारी करने के साथ ही स्कूलों में बच्चों की गिणती के आधार पर उसी समय एगजामिनेशन के लिए फंड भी जारी करने चाहिए। हैड मिस्ट्रेस के मुताबिक आज पेपर न होने का मामला एसएमसी के ध्यान में आया तो उन्होने स्टूडैंटस हित में फैसला लेकर फंडों की समस्या का समाधान करवाया, जिसके चलते वीरवार से सभी पेपर रूटीन में लिए जाएंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News