पुलिस के हाथ लगी सफलता, 3 व्यक्ति चोरी के 8 मोबाइल सहित काबू

punjabkesari.in Monday, Aug 07, 2023 - 06:58 PM (IST)

नवांशहर/मुकंदपुर, (त्रिपाठी/संजीव भनौट): थाना मुकंदपुर की पुलिस ने मोबाइल फोन चोरी करने के गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार करके के चोरी के 8 मोबाइल फोन बरामद किए है। यहां वर्णनीय है कि थाना मुकंदपुर के विभिन्न गांवों में घरों में सौ रहे व्यक्तियों को मोबाइल फोन चोरी होने का मामला चर्चा का विषय बना हुआ। एस.एच.ओ. मुकंदपुर इंस्पैक्टर नरेश कुमारी ने बताया कि गांव गहिल मजारी निवासी नरिन्दर कुमार पुत्र दुर्गा दास ने पुलिस को शिकायत में बताया था कि वह अपने परिवार सहित रात को खाना खाने के बाद सौ गया था जब करीब साढे 11 बजे उसकी जाग खुली तो उसके चार मोबाइल फोन गायब थे।

इसी तरह से गांव तलबंडी फत्तू तथा गहिल मजारी से भी रात के समय मोबाइल फोन गायब होने के मामले सामने आए थे। इंस्पैक्टर नरेश कुमारी ने बताया कि एस.एस.पी. डा. अखिल चौधरी के दिशा-निर्देशों तथा डी.एस.पी. सरवण सिंह बल्ल के नेतृत्व में उक्त शिकायत की तफतीश करते हुए पुलिस ने मनदीप कुमार उर्फ अमना पुत्र मोहन लाल निवासी गुणाचौर, भुपिन्दर कुमार उर्फ भोलू पुत्र क्रिशन कुमार निवासी गुणाचौर तथा लवप्रीत पुत्र सुखदेव निवासी गांव खानखाना को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से 8 मोबाइल फोन बरामद किए है।

इंस्पैक्टर नरेश कुमारी ने बताया कि गिरफतार मनदीप सिंह तथा भुपिन्दर कुमार पर पहले भी चोरी तथा एन.डी.पी.एस. के तहत मामले दर्ज है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा ताकि चोरी की ओर घटित मामलों संबंधी पता लगाया जा सके।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News