अकाली दल में शामिल होने की अफवाहों पर देखें क्या बोले छोटेपुर
punjabkesari.in Saturday, Oct 27, 2018 - 04:06 PM (IST)

बटालाः आम आदमी पार्टी के पूर्व पंजाब कनवीनर और अपणा पंजाब पार्टी के प्रमुख सुच्चा सिंह छोटेपुर ने शिरोमणि अकाली दल में शामिल होने की अफवाहों को नाकार दिया है। छोटेपुर के अकाली दल में शामिल होने की खबर एक अखबार में छपी थी जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही थी। छोटेपुर ने कहा कि यह सब गलत बातें हैं, इसके पीछे किसी शरारती व्यक्ति का हाथ है।
छोटेपुर ने कहा कि कुछ लोग ऐसी खबरें जानबूझकर बनाते हैं। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बरगाड़ी, कोटकपूरा और बहिबल कलां गोली कांड के कसूरवारों को सजा मिलनी चाहिए। गौरतलब है कि माझे के अकाली नेताओं की तरफ से छोटेपुर के अकाली दल में शामिल होने की खबर 26 अक्तूबर को एक अखबार में छपी है, जो सारा दिन सोशल मीडिया पर छाई रही।