बजट से पहले पंजाब के इस कैबिनेट मंत्री को हुआ कोरोना, घर में हुआ Isolate
punjabkesari.in Friday, Feb 26, 2021 - 02:14 PM (IST)

चंडीगढ़ः पंजाब में कोरोना के केस एक बार फिर से लोगों के लिए मुश्किल खड़ी कर रहे है। राज्य में रोजाना कोरोना के जो नए केस आ रहे है उनमें पंजाब के मंत्री भी शामिल हो गए है। जानकारी मिली है कि कैबिनेट मंत्री सुख सरकारिया की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सरकारिया ने खुद को आइसोलेट कर लिया है तथा कहा है कि जो भी उनके संपर्क में लोग रहे है, वो एहतियात रखें।
गौरतलब है कि इससे पहले भी पंजाब के कई मंत्री कोरोना पॉजिटिव आ चुके है। राज्य में कोरोना के बढ़ते असर को देखते हुए 1 मार्च से सख्ती बढ़ाए जाने पर विचार हो रहा है। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने इस संबंध में सख्त निर्देश जारी किए है। कैप्टन ने उन जिलों में अधिक सख्ती करने को कहा है, जहां पर कोरोना के केस अधिक मात्रा में आ रहे है। इन जिलों के डी.सी. को कहा गया है कि वह चाहे तो कोरोना पर काबू पाने के लिए नाइट कर्फ्यू भी लगा सकते है।