श्री अकाल तख्त साहिब पर पेश हुए सुखबीर बादल, बंद लिफाफे में सौंपा जवाब

punjabkesari.in Wednesday, Jul 24, 2024 - 02:55 PM (IST)

पंजाब डेस्क : शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल आज श्री दरबार साहिब में माथा टेकने पहुंचे हैं। इसके बाद उन्होंने अकाली दल के बागी गुट द्वारा लगाए गए आरोपों पर  श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघवीर सिंह को अपना लिखित स्पष्टीकरण दिया। इस बीच शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह को लिखित जवाब सौंपा। उन्होंने कहा कि अब सिंह साहब अपने विचार के बाद अगला फैसला लेंगे। इस बीच सुखबीर सिंह बादल ने मीडिया को कोई भी बयान देने से इनकार कर दिया। इस दौरान उनके साथ अकाली दल के वरिष्ठ नेता प्रवक्ता दलजीत सिंह चीमा और बलविंदर सिंह भूंदड़ भी नजर आए। 

सुबह-सुबह सब्जी मंडी में मच गई चीख-पुकार, इधर-उधर भागते दिखे दुकानदार

यहां यह भी बता दें कि सुखबीर बादल ने मंगलवार शाम को अकाली दल की कोर कमेटी को भंग कर दिया था। गौरतलब है कि सुखबीर ने कहा था कि वह एक विनम्र सिख के तौर पर सामने आएंगे। 5 सिंह साहिब द्वारा 15 दिनों के भीतर स्पष्टीकरण मांगे जाने के बाद, अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि वह एक धर्मनिष्ठ और विनम्र सिख के रूप में श्री अकाल तख्त साहिब पर मत्था टेकेंगे। आपको ये भी बता दें कि शिरोमणि अकाली दल के बागी गुट की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए 5 सिंह साहिबान ने पार्टी अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल से 15 दिनों के भीतर श्री अकाल तख्त पर आरोपों के संबंध में स्पष्टीकरण देने को कहा था। बागी गुट ने अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह को माफीनामा सौंपा था, जिसमें बागी गुट ने अकाली दल के कार्यकाल के दौरान की गई गलतियों का समर्थन करने लिए माफी मांगी थी। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News