श्री दरबार साहिब के बाहर सुखबीर बादल पर हुए हमले के मामले में नया मोड़
punjabkesari.in Wednesday, Dec 04, 2024 - 06:44 PM (IST)
अमृतसर : श्री दरबार साहिब के बाहर सेवा करते समय सुखबीर सिंह बादल पर हुए जानलेवा हमले के मामले में नया मोड़ आ गया है। अमृतसर के पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने इस मामले को लेकर अहम बयान दिया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में पुलिस विभिन्न पहलुओं से जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि कहीं आरोपी ने हमदर्दी बटोरने के लिए इस वारदात को अंजाम तो नहीं दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस इस घटना की सियासी और सिम्पथी (Sympathy) दोनों एंगल से देख रही है। पुलिस मामले की पूरी निष्पक्षता से जांच करेगी और जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसका पर्दाफाश किया जाएगा।
गौरतलब है कि आज यानि कि बुधवार सुबह श्री अकाल तख्त साहिब से लगाई गई धार्मिक सजा काट रहे सुखबीर सिंह बादल पर सुबह 9.30 बजे जानलेवा हमला किया गया। यह हमला तब हुआ जब सुखबीर बादल सेवादार की ड्यूटी निभा रहे थे। इस दौरान उन्हें नारायण सिंह चौड़ा ने गोली मारने की कोशिश की। इसके बाद उसे सिविल वर्दी में खड़े पुलिसकर्मियों ने तेजी से काबू कर लिया। इस दौरान गोली चली पर जानी नुकसान से बचाव रहा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here