राधा स्वामी डेरा ब्यास प्रमुख सहित तमाम दिग्गज Sukhbir की बेटी को आशीर्वाद देने पहुंचे, देखें Video
punjabkesari.in Wednesday, Feb 12, 2025 - 05:02 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_17_01_050108518beas.jpg)
पंजाब डेस्कः पंजाब के पूर्व डिप्टी सी.एम. और शिरोमणि अकाली दल के पूर्व अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल की बेटी हरकीत कौर शादी के बंधन में बंध गई है। उनकी शादी बिजनेसमैन तेजबीर सिंह के साथ हुई, जिसकी खूबसूरत तस्वीरें सामने आई है।
इस मौके पर अखिलेश यादव, नीतिन गडकरी, राधा स्वामी डेरा ब्यास प्रमुख सहित तमाम दिग्गज नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद देने पहुंचे। इस दौरान दुल्हन की मां हरसिमरत कौर बादल बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही है। बता दें कि दोनों की शादी महरौली के फार्म हाऊस में हुई। इससे पहले शादी के समारोह का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें पंजाबी सिंगर मीका सिंह परफार्म करते नजर आए। मीका के गाने पर सुखबीर बादल अपनी बेटी और दामाद के साथ डांस करते दिखे थे।
बता दें कि इससे पहले पंजाब भाजपा के प्रधान सुनील जाखड़़ के पोते जयवीर के विवाह समारोह की रिसैप्शन दिल्ली में आयोजित की गई जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, कई केंद्रीय मंत्री, डेरा राधा स्वामी ब्यास के बाबा गुरिन्द्र सिंह ढिल्लों व अन्य विशिष्ट व्यक्ति पहुंचे हुए थे। सुनील जाखड़ द्वारा आयोजित कार्यक्रम को देखते हुए पंजाब की भाजपा की सियासत पूरी तरह से दिल्ली में गर्मायी हुई थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दिल्ली के स्थानीय पंचतारा होटल में पहुंचने पर सुनील जाखड़ ने अभिनंदन किया। उसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने नव-विवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया। प्रधानमंत्री ने एक मिनट अलग से जाखड़ से वार्तालाप भी किया।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी मौके पर नव-विवाहित जोड़े को आशीर्वाद देने के लिए पहुंचे हुए थे। गृहमंत्री अमित शाह ने समारोह में आमंत्रित मेहमानों से कुछ समय तक बातचीत भी की। जाखड़ द्वारा आयोजित समारोह में प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह दोनों के पहुंचने के बाद भाजपा क्षेत्रों में सियासी चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। सामान्यत: मोदी या अमित शाह में से दिल्ली के सियासी समारोह में कोई एक नेता ही पहुंचा करता है।