सुखबीर सिंह बादल की ओर से एस.ओ.आई. जत्थेबंदक ढांचे के विस्तार की घोषणा

punjabkesari.in Tuesday, Dec 07, 2021 - 05:09 PM (IST)

चंडीगढ़: शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने पार्टी के जनरल सचिव और पूर्व कैबिनेट मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया, एस.ओ.आई. के सरप्रस्त भीम सिंह वड़ैच और प्रधान अर्शदीप सिंह रोबिन बराड़ के साथ सलाह मशवरे के बाद शिरोमणि अकाली दल के विद्यार्थी विंग एस.ओ.आई. के जत्थेबंदक ढांचे के विस्तार का ऐलान कर दिया। आज पार्टी के मुख्य दफ्तर से इस बारे जानकारी देते हुए पार्टी के सीनियर उप-प्रधान और वक्ते डा. दलजीत सिंह चीमा ने बताया कि जिन मेहनती विद्यार्थी नेताओं को जत्थेबंदक ढांचो में शामिल किया गया है उनमें से जीवन सेखा लुधियाना साउथ, जसविंदर सिंह जीवन लुधियाना वेस्ट, गुरनूर सिंह खैहरा आदमपुर को सीनियर उप-प्रधान बनाया गया है। 

यह भी पढ़ेंः केजरीवाल आज फिर 'मिशन पंजाब' पर, CM चन्नी को बनाया निशाना

जिन विद्यार्थी नेताओं को एस.ओ.आई. का जनरल सचिव नियुक्त किया गया है उनमें हरप्रीत सिंह लवली जालंधर नौरथ, नवदीप सिंह गगन बरनाला, संदीप सिंह धालीवाल जगराओं के नाम शामिल हैं। इसी तरह जिन नेताओं को एस.ओ.आई का मित्र प्रधान बनाया गया है उनमें प्रभ रामगढ़िया जालंधर नौरथ, अवतार सिंह जगल बरनाला के नाम शामिल हैं। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News