स्व. प्रकाश सिंह बादल का इतिहास दोहराएंगे सुखबीर! इस सीट से उतर सकते हैं चुनावी मैदान में
punjabkesari.in Monday, Jul 29, 2024 - 08:26 PM (IST)
लुधियाना- शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल पर पार्टी के अंदर से इतना दबाव है कि उन्हें अगले 4 उपचुनावों में शिरोमणि अकाली दल की पुरानी सीट गिद्दड़बाहा से मैदान में उतारने और पार्टी में नया जोश जगाने के लिए कहा जा रहा है। पार्टी के आंतरिक सूत्रों ने कहा कि शिरोमणि अकाली दल के कई नेताओं ने अपने अध्यक्ष को समझाया है कि अगर वे इन 4 उपचुनावों में 1 सीट भी जीतने में असफल रहे, तो विरोधी अकाली दल के लिए और अधिक राजनीतिक परेशानी पैदा कर सकते हैं।
इसलिए गिद्दड़बाहा में स्व. प्रकाश सिंह बादल और उनकी टीम की तरह 1994 का इतिहास दोहराने का मौका आया है। इसलिए पार्टी अध्यक्ष अभी से गिद्दड़बाहा के लिए चुनाव लड़ने के लिए टीमें बनाके और तूफानी दौरे पर निकलने के लिए तैयार हैं, ताकि अकाली दल के सुस्त और घरेलू कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल बनाया जा सके।