"जाखड़ साहिब जब जंग लगी हो तो पीठ नहीं दिखाते....", सुखमिंदरपाल ग्रेवाल का बड़ा हमला
punjabkesari.in Thursday, Nov 14, 2024 - 05:34 PM (IST)
पंजाब डेस्कः भारतीय जनता पार्टी के पंजाब प्रधान सुनील जाखड़ द्वारा अपने इस्तीफे की बात को कबूल करने पर राजनीतिक माहौल गर्मा गया है। जाखड़ का कहना है कि अभी भी उनका इस्तीफा पार्टी हाईकमान के पास पड़ा है और वह जब चाहें उन्हें पद से हटा सकते हैं।
जाखड़ साहब @sunilkjakhar जब कभी जंग लगी हो तो सेना के जरनैल पीठ दिखाकर नहीं दौड़ते। पंजाब में भारतीय जनता पार्टी @BJP4India ने आपको सम्मानित पद दिया लेकिन आपने इस ज़िम्मेदारी को निभाने की जगह शायद गुप्त तरीके से दूसरे लोगों को मदद करने की कोशिश की।
— Sukhminderpal Singh Grewal (Bhukhari Kalan, Ldh) (@sukhgrewalbjp) November 14, 2024
जो बात आप पंजाब #Punjab में 4… pic.twitter.com/FOBj7crOfu
इसी बीच बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुखविंदर सिंह ग्रेवाल ने बड़ा हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा," सुनील जाखड़ साहिब जब कभी जंग लगी हो तो सेना के जरनैल पीठ दिखाकर नहीं दौड़ते। पंजाब में भारतीय जनता पार्टी ने आपको सम्मानित पद दिया लेकिन आपने इस ज़िम्मेदारी को निभाने की जगह शायद गुप्त तरीके से दूसरे लोगों को मदद करने की कोशिश की। जो बात आप पंजाब में 4 सीटों पर उप चुनावों से 6 दिन पहले बता रहे हैं कि आपने इस्तीफा दे दिया है तो वो बात आप 4 दिन बाद या आज से 2 महीने पहले भी बोल सकते थे। कहीं यह इस तरह के क़दम उठाकर आप किसी अन्य दल को फ़ायदा पहुँचाने की कोशिश तो नहीं कर रहे ? प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, श्री अमित शाह जी और जेपी नड्डा जी ने आप पर विश्वास जताया लेकिन मैदान से पीछे हट कर आपने एक तरह से भाजपा पार्टी जो इसके हर वर्कर की मां है, की पीठ में छुरा घोंपा है।अगर आप पहले सब साफ कर देते तो अब तक पार्टी किसी काबिल नेता को प्रदेश अध्यक्ष के पद पर बिठा चुकी होती और पार्टी अपने लक्ष्य की तरफ चल रही होती। लेकिन आपने न केवल पार्टी के वरिष्ठ नेताओं बल्कि पार्टी के प्रत्येक वर्कर के साथ धोखा किया है।"
आपको बता दें कि लंबे समय से सुनील जाखड़ के इस्तीफे की खबरें आ रही थी। इससे पहले सुनील जाखड़ ने इसकी पुष्टि की नहीं की थी। वहीं भाजपा के कई नेता इस बात का खंडन कर रहे थे पर अब सुनील जाखड़ ने खुद इस्तीफे की बात को मान लिया है। वहीं पंजाब में होने वाले उपचुनाव के लिए भी सुनील जाखड़ प्रचार नहीं कर रहे।