सुखपाल खैहरा ने आहलूवालिया परिवार से संवेदना व्यक्त की
punjabkesari.in Sunday, Sep 10, 2017 - 02:50 AM (IST)

जालंधर(खुराना): पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता सुखपाल सिंह खैहरा ने शनिवार को गोबिंद सिंह नगर में व्यापारी नेता बलजीत सिंह आहलूवालिया व अमरदीप सिंह आहलूवालिया तथा परिवार संग संवेदना व्यक्त की।
गौरतलब है कि पिछले दिनों इनके पिता हरबंस सिंह का निधन हो गया था। खैहरा ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उन्हें नेकदिल इंसान बताया और आम आदमी पार्टी की ओर से दुख व्यक्त किया। इस अवसर पर व्यापारी नेता रविन्द्र धीर, अमित सहगल, राजकुमार शर्मा, राकेश गुप्ता, सुरेश गुप्ता, जगजीत सिंह गाबा, एच.एस. वालिया, कंवलजीत सिंह, गुरचरण सिंह, चित्रपाल सिंह, जुपिंद्र पाल सिंह, मंजीत सिंह, प्रभजोत आहलूवालिया, विशु, डा. मुकेश वालिया व गुरजंट सिंह भी उपस्थित थे।