बहिबल कलां गोलीकांडःSIT के समक्ष पेश हुए पूर्व डी.जी.पी. सैनी

punjabkesari.in Monday, Feb 25, 2019 - 03:58 PM (IST)

 चंडीगढ़: पंजाब के पूर्व डी. जी. पी. सुमेध सिंह सैनी बहिबल कलां-कोटकपूरा गोली कांड और बेअदबी मामले की जांच कर रही विशेष जांच टीम (एस.आई.टी.) समक्ष पेश होने के लिए चंडीगढ़ स्थित उनके पुलिस हैड र्क्वाटर पहुंच गए हैं। उनको एस.आई.टी. की तरफ से सोमवार को आई.पी. एस. अधिकारी प्रबोध कुमार के नेतृत्व वाली टीम आगे पेश होने के लिए कहा गया था। सैनी की यह पेशी कोटकपूरा गोलीकांड को लेकर है। 

दरअसल बेअदबी कांड के बाद 14 अक्तूबर 2015 को कोटकपूरा में रोश प्रदर्शन कर रही सिख संगत पर पुलिस की तरफ से लाठीचार्ज किया गया था और फायरिंग भी की गई थी। इस दौरान कई व्यक्ति घायल हो गए थे। कैप्टन सरकार की तरफ से गठित जस्टिस (सेवामुक्त) रणजीत सिंह कमीशन की सिफारशों के आधार पर अगस्त 2018 को कोटकपूरा थाने में केस दर्ज किया गया था। 
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News