पंजाब के इस रेलवे स्टेशन से चलेगी Summer Special Train, जानें कब

punjabkesari.in Sunday, Apr 06, 2025 - 03:59 PM (IST)

अमृतसर: गर्मियों के मौसम में पड़ने वाली स्कूलों की छुट्टियों के चलते रेल मुसाफिरों के अनुमानित काफी ज्यादा लोड के कारण रेलवे ने अहम फैसला लेते हुए अमृतसर रेलवे स्टेशन से कटियार रेलवे स्टेशन के बीच हर वर्ष की भांति इस बार भी नई समर ट्रेनें चलाने का अहम फैसला लिया है। इन समर ट्रेनों का संचालन 21 मई से लेकर 27 जून के बीच होगा। ये समर ट्रेन दोनों और से 6 चक्कर लगाएगी। जानकारी के अनुसार यह ट्रेन 05736/05735 कटिहार-अमृतसर-कटिहार समर स्पैशल के रूप में चलाई जाएगी। इससे एक तो यात्रियों का बढ़ता लोड कुछ कम होगा और साथ ही रेल मुसाफिरों से इससे काफी सुविधा भी मिलेगी। इसके अलावा टिकटों की बढ़ती मांग को भी पूरा किया जा सकेगा। यह समर ट्रेन हरेक सप्ताह में दो दिन (कटिहार रेलवे स्टेशन से बुधवार और अमृतसर से शुक्रवार को) चलेगी। यात्रियों की सुविधा के लिए इस ट्रेन में कुल 15 कोच उपलब्ध होंगे। इनमें ए.सी. कोच और स्लीपर कोच होंगे। उन ट्रेनों को चलाने का मकसद है कि अधिक से अधिक यात्री इस ट्रेन से यात्रा कर सकें।

ये ट्रेन कटिहार से चलेगी तथा इसका स्टापेज जंक्शन, अररिया कोर्ट, फोर्ब्सगंज, ललितग्राम, राघोपुर, सहरसा, निर्मली, झंझारपुर, सकरी जंक्शन, दरभंगा जंक्शन, सीतामढ़ी, रक्सौल जंक्शन, नरकटियागंज, पनिया हावा, कप्तान गंज जंक्शन, गोरखपुर जंक्शन, बस्ती, गोंडा जंक्शन, सीतापुर जंक्शन, सीतापुर सिटी, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, लक्सर जंक्शन, रुड़की, सहारनपुर जंक्शन, अंबाला कैंट, राजपुरा जंक्शन, सांबा, धिलवाली कलां, जालंधर सिटी से होती हुई ब्यास रेलवे स्टेशन में रूकती हुई आखिरी स्टेशन अमृतसर रेलवे स्टेशन पर रुकेगी। इसी प्रकार अमृतसर से कटियार को जाने वाली वापसी ट्रेन भी इन्ही स्टेशनों पर रूकती हुई कटियार पंहुचेगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News