जालंधर वासियों के लिए अहम खबर, अगले रविवार से यहां लगेगा 'संडे बाजार'

punjabkesari.in Monday, Dec 25, 2023 - 04:53 PM (IST)

जालंधर : रविवार सुबह संडे बाजार लगने के दौरान ही पुलिस की गाड़ियां भगवान वाल्मीकि चौक पर तैनात कर दी गई। पुलिस ने अनाऊंसमेंट करवा कर संडे बाजार को पीछे हटवाया और बाद में अनाऊंसमेंट कर चेतावनी भी दी कि अगर कोई भी रेहड़ी या फड़ी सड़क/फुटपाथ पर आई तो उसे 20 हजार रुपए जुर्माना किया जाएगा। अगले रविवार से संडे बाजार बस स्टैंड के नजदीक लगा करेगा।

 

PunjabKesari

पुलिस कमिश्नर समेत ए.डी.सी.पी. ट्रैफिक कंवलप्रीत सिंह चाहल शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए लगातार दस दिनों से शहर की सड़कों व फुटपाथों से कब्जे क्लीन करवाने में जुटे हुए हैं। इसका असर भी शहर के लोगों को दिखाई दे रहा है। ट्रैफिक को लेकर सबसे बड़ी समस्या श्री राम चौक से लेकर जेल चौक पर थी क्योंकि इन्हीं रास्तों में सिविल अस्पताल, दमकल विभाग और बड़े बाजार हैं। रविवार को इन सड़कों से पैदल निकलना मुश्किल रहता है। हालांकि सड़कों व फुटपाथों से कब्जे हटाने का काम शहर भर में किया जा रहा है लेकिन संडे बाजार पर पुलिस की पैनी नजर थी। 

PunjabKesari

रविवार को संडे बाजार में पहले से मात्र 20 प्रतिशत ही रेहड़ियां व फड़ी लगी। अगर किसी की 3 फड़ियां लगती थी तो उसकी एक लगने की अनुमति दी गई। ज्यादातर फड़ियां बाजार के अंदर जा चुकी थी। नो टॉलरेंस रोड पर कोई भी रेहड़ी या फिर फड़ी नहीं थी। रास्ता खुला होने के कारण रविवार को श्री राम चौक से लेकर जेल चौक और भगवान वाल्मीकि चौक से लेकर डॉ. अंबेडकर चौक तक की सड़कों पर ट्रैफिक निर्विघ्न चलता रहा। ए.डी.सी.पी. ट्रैफिक कंवलप्रीत सिंह चाहल ने कहा कि दोबारा से शहर की समीक्षा की जा रही है, जहां-जहां कब्जे मिले उन दुकानदारों को नोटिस जारी किए जाएंगे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News