मान और जाखड़ में बिजली War

punjabkesari.in Monday, Feb 11, 2019 - 12:22 PM (IST)

गुरदासपुर/संगरूरःबिजली दरों को लेकर आप नेता भगंवत मान तथा कांग्रेसी नेता सुनील जाखड़ आपस में भिड़ गए हैं। यहां संगरूर से सांसद तथा पंजाब प्रधान भगवंत मान ने दिल्ली सरकार द्वारा 1 रुपए प्रति यूनिट बिजली दिए जाने की बात कही है। वहीं सांसद सुनील जाखड़ ने उन्हें लोगों को भ्रमित न करने की सलाह दी है।

मान ने कहा था कि पंजाब सरकार हमेशा से ही बिजली सरपल्स होने की बात कहकर दूसरे राज्यों को बिजली बेचनी की बात कहती है। पर असलियत कुछ और है। अगर सच में पंजाब में बिजली सरपल्स हैं तो आम जनता को इतनी मंहगी बिजली क्यों दी जा रही है। वहीं जाखड़ ने मान का विरोध करते कहा कि वह लोगों को भ्रमित कर रहे है। वह बताएं कौन सी दिल्ली में जनता को 1 रुपए बिजली मिल रही है। उन्होंने कहा कि  अकाली सरकार जाते समय 3 प्राइवेट थर्मल प्लांट नई सरकार को तोहफे में देकर गई है। न चाहते हुए भी सरकार को जनता के करोड़ों रुपए इन थर्मल प्लाटों को देने पड़ रहे हैं।  फिर भी पंजाब सराकर किसानों को मुफ्त बिजली तथा उद्योगों को 5 रुपए प्रति यूनिट देने की कोशिश कर रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News