पंजाब की पॉलिटिक्स में उथल-पुथल! अब सुनील जाखड़ ने पूर्व CM के बारे में किया सनसनीखेज खुलासा
punjabkesari.in Monday, Dec 08, 2025 - 11:04 AM (IST)
चंडीगढ़ : हाल ही में पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रेसिडेंट और पूर्व कैबिनेट मिनिस्टर नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू के उस बयान से राज्य की पॉलिटिक्स काफी गरमा गई है, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि मुख्यमंत्री का चेहरा बनने के लिए 500 करोड़ रुपये का अटैची देना पड़ता है। इसके बाद अब पंजाब BJP प्रेसिडेंट सुनील जाखड़ का एक अहम बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कैंडिडेट के एक करीबी ने उन्हें बताया था कि उन्हें मुख्यमंत्री का पद 350 करोड़ रुपये में मिला है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नवजोत कौर सिद्धू के बयान के बारे में पूछे जाने पर जाखड़ ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह को हटाने के बाद वह (नवजोत सिद्धू) खुद मुख्यमंत्री पद के दावेदार थे और उनका ऐसी बातें कहना कांग्रेस के अंदरूनी हालात को दिखाता है। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी कांग्रेस के एक MP ने कहा था कि कांग्रेस हाईकमान ने पंजाब में डाकू भेजे हैं जो यहां के नेताओं को लूटने आए हैं।
सुनील जाखड़ ने कहा कि कांग्रेस में पदों के लिए बोलियां लग रही हैं और लोगों की काबिलियत नहीं बल्कि जेब देखी जा रही है। उन्होंने कहा कि एक नेशनल पार्टी और मुख्य विपक्षी पार्टी में ऐसा होना देश और लोकतंत्र के लिए बहुत चिंता की बात है। उन्होंने कहा कि ये आरोप विपक्ष नहीं बल्कि उनके अपने नेता लगा रहे हैं, जो अभी भी मुख्यमंत्री पद के दावेदार हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

