सुनील जाखड़ ने ट्वीट कर की कैप्टन की तारीफ
punjabkesari.in Thursday, Oct 14, 2021 - 02:05 PM (IST)

चंडीगढ़: बी.एस.एफ. मुद्दे पर पंजाब की सियासत गर्माती जा रही है। कोई केंद्र सरकार के हक में बोल रहा है तो कोई खिलाफ। अब सुनील जाखड़ का एक और ट्वीट सामने आया है जिसमें वह बी.एस.एफ. अधिकारियों से मुलाकात करते दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने अपने ट्वीट में कैप्टन अमरिंदर सिंह की तारीफ भी की है।
जानकारी के अनुसार सुनील जाखड़ ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट शेयर किया है जिसमें वह बी.एस.एफ. अधिकारियों से मुलाकात कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने लिखा है कि हमें अपने सुरक्षा बलों पर गर्व है जो हमारी सीमाओं को सुरक्षित करने और विदेशी हमलावरों से भारत की रक्षा करने के लिए हर समय तैनात रहती हैं। विफलताओं को कवर करने और नेताओं और सरकारों द्वारा बनाई गई गंदगी को साफ करने के लिए उनका उपयोग करना बहुत गलत है। यह न केवल हमारे बहादुर बलों को बदनाम करता है, बल्कि उनके मनोबल, अनुशासन और तैयारियों पर गलत प्रभाव भी डालता है। उन्होंने कहा कि बी.एस.एफ. को एक राजनीतिक हथियार के रूप में इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। हमारी ताकतों के इस इस्तेमाल से गुरेज किया जाना चाहिए। साथ ही उन्होंने कैप्टन अमरिंदर सिंह की तारीफ करते हुए कहा कि उनसे ज्यादा इस बात को और कोई नहीं समझ सकता। उन्होंने साथ ही यह भी लिखा कि वह 2014 में तब बी.एस.एफ. अधिकारियों से मिलने गए थे जब अकाली दल अपनी नाकामी छिपाने के लिए bsf के बारे दुष प्रचार कर रहा था
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here