प्रधानमंत्री ने अलग मंच पर जाने का निर्णय लेकर राज्य सरकार के अधिकारों का हनन किया : जाखड़

punjabkesari.in Sunday, Nov 03, 2019 - 10:16 AM (IST)

चंडीगढ़/जालंधर(अश्वनी, धवन): पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रधान सुनील जाखड़ ने कहा कि जिस अकाली दल की सरकार के शासनकाल में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी की घटनाएं हुई थीं। अब श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व समारोह में उन्होंने अलग मंच लगाकर श्री गुरु नानक देव जी की सर्वसांझी वार्ता की सोच की बेअदबी करने की कोशिशें की हैं जिसे पंजाबी कभी माफ नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में हरसंभव कोशिश की थी कि श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को मिलकर मनाया जाए। 

अकाली दल के नेतृत्व में अभी भी अहंकार भरा हुआ है जबकि लोग उन्हें बार-बार रिजैक्ट कर रहे हैं। जाखड़ ने कहा कि होना तो यह चाहिए था कि इस कॉरीडोर द्वारा पड़ोसियों के साथ अच्छे संबंधों की बात आगे बढ़ती परन्तु अकाली दल ने तो अपने समाज को ही तोड़ने का काम किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा भी अकाली दल के पीछे लगकर संकीर्ण राजनीति पर उतर आई है। भाजपा की इस तरह की हरकतों से सिख पंथ के अंदर भी गुस्सा पाया जा रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अलग मंच से सम्बोधन करने के निर्णय पर हैरानगी जताते हुए कहा कि इससे देश में संघीय ढांचा और कमजोर होगा। संघीय ढांचे के अधीन ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने का अधिकार राज्य सरकारों को है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Related News