देश के विकास में इंदिरा गांधी के योगदान को नहीं भुलाया जा सकता: जाखड़

punjabkesari.in Friday, Nov 20, 2020 - 08:57 AM (IST)

चंडीगढ़ः पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को उनके जन्मदिवस पर याद करते हुए कहा कि देश के विकास में उनके योगदान को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है। आज श्रीमती गांधी की जयंती कांग्रेेस कार्यालय में मनाई गई। इस मौके पर जाखड़ ने कहा कि श्रीमती गांधी ने मुश्किल दौर में देश को संभाला और उनका ही दौर था जब बंगलादेश बना और देश ने परमाणु परिक्षण किया था। 

उन्होंने कहा कि इसके बिना देश के बुनियादी ढांचे का विकास व बैंकों का राष्ट्रीयकरण भी उनकी देश को एक और बड़ी देन थी। उन्होंने कहा कि विकास की जो नींव उन के समय में रखी गई थी आज उसी नींव पर देश तरक्की कर रहा है। श्रीमती गांधी ने एक समर्थ प्रधानमंत्री के तौर पर देश को हर मोर्चे पर आगे बढ़ाया था। उन्होंने इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं को कहा कि वे श्रीमती इंदिरा गांधी द्वारा देश के लिए दिए योगदान से प्रेरणा लेकर देश के अंदर लोकतंत्र, संवैधानिक संस्थाओं, गरीब, किसान व मजदूर के हितों की रक्षा के लिए डट कर काम करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News