भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में सन्नी देओल ने किया रोड शो

punjabkesari.in Thursday, Oct 17, 2019 - 06:22 PM (IST)

फगवाड़ा (विक्रम): पंजाब की फगवाड़ा विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के चुनाव प्रचार में आज कुछ तेजी आई जब सांसद एवं बालीवुड स्टार सन्नी देओल ने पार्टी प्रत्याशी राजेश बग्गा के समर्थन में रोड शो किया। सन्नी देओल एलपीयू के हैलीपैड पर उतरे तथा कार से हरगोबिंद नगर की ओर से चले गए और खुली जीप से रोड शो शुरू किया।

PunjabKesari

उनके साथ बग्गा, प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष श्वेत मलिक, केन्द्रीय मंत्री सोम प्रकाश, मेयर अरूण खोसला, भाजपा नेता राजीव पाहवा तथा पूर्व मंत्री तीक्ष्ण सूद सहित कई नेता थे। सन्नी देओल ने रोड शो के दौरान भाषण नहीं दिया। रोड शो भाजपा कार्यालय से शुरू होकर शहर के मुख्य इलाकों से गुजरा।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Related News