अमृतसर में लगे अकाली-भाजपा के पोस्टर, छिड़ी नई चर्चा
punjabkesari.in Tuesday, Jan 06, 2026 - 06:17 PM (IST)
अमृतसर: पंजाब के अमृतसर में अकाली-भाजपा के गठबंधन के पोस्टर देखने को मिल रहे हैं। हालांकि अकाली-भाजपा गठबंधन को लेकर दोनों पार्टियों की तरफ से कोई ऑफिशियल बयान नहीं आया है, लेकिन अमृतसर में गठबंधन की झलक दिखाने वाले पोस्टर जरूर लगाए गए हैं। इन पोस्टरों में भाजपा और अकाली दल ने मिलकर नए साल की शुभकामनाएं दी हैं। इस पोस्टर के साथ ही पंजाब सियासत में नई हलचल पैदा हो गई है।

किसान आंदोलन के बाद यह पहली बार है जब अकाली-भाजपा नेता किसी पोस्टर में एक साथ दिखे हैं। पोस्टर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, तरुण चुघ, सुनील जाखड़ और भाजपा के सीनियर नेताओं के साोथ-साथ अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल और हरसिमरत कौर बादल की भी तस्वीरें हैं। पोस्टर में युवा नेता मनसीरत सिंह का नाम है और कहा जा रहा है कि पोस्टर भी उन्हीं ने लगाए हैं। हालांकि फिलहाल दोनों पार्टियों (अकाली-भाजपा) की तरफ से गठबंधन को लेकर कोई बयान नहीं आया है, लेकिन इस पोस्टर ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है।
हालांकि भाजपा प्रेसिडेंट सुनील कुमार जाखड़ और कैप्टन अमरिंदर सिंह दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन की खुलकर वकालत करते रहे हैं, लेकिन हाल ही में भारतीय जनता पार्टी के नेशनल जनरल सेक्रेटरी तरुण चुग ने नंगल में एक इवेंट के दौरान साफ कर दिया था कि भाजपा 2027 के पंजाब असेंबली इलेक्शन में सभी 117 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी। उन्होंने साफ किया था कि शिरोमणि अकाली दल के साथ गठबंधन की कोई बात नहीं चल रही है और पार्टी नीचले स्तर पर अपनी ताकत बढ़ा रही है। चुग ने दावा किया कि भाजपा पहली बार पंजाब में अपने दम पर सरकार बनाने की स्थिति में है। दूसरी ओर, अकाली दल के नेता भी गठबंधन को लेकर किसी भी तरह की हलचल से खुले तौर पर इनकार करते रहे हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

