पंजाब सीमा पर संदिग्ध ड्रोन मूवमेंट, BSF ने चलाया सर्च ऑपरेशन

punjabkesari.in Sunday, Jul 13, 2025 - 03:17 PM (IST)

दीनानगर (हरजिंदर सिंह गोराया): भारत-पाक सीमा के पास स्थित ठाकुरपुर गांव के नज़दीक एक बार फिर पाकिस्तानी ड्रोन की हलचल देखी गई है। मिली जानकारी के मुताबिक, रात करीब 8:30 बजे बीएसएफ के जवानों ने सीमा में एक संदिग्ध ड्रोन की आवाज़ सुनी। जवान तुरंत सतर्क हो गए और अपनी ड्यूटी पर मुस्तैद होकर कार्रवाई की, जिससे ड्रोन वापस पाकिस्तानी इलाके की ओर लौट गया।

PunjabKesari

पाकिस्तान लगातार ड्रोन के ज़रिए पंजाब में नशे और हथियारों की तस्करी की कोशिशें करता आ रहा है, लेकिन भारतीय सुरक्षा बलों की चौकसी के चलते ये साजिशें ज़्यादातर नाकाम हो जाती हैं। ड्रोन की आवाज़ सुनने के बाद बीएसएफ के अधिकारियों ने पुलिस के साथ मिलकर इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया। दौरा गुला थाने के प्रभारी मोहन लाल और बहिरामपुर थाने के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। हालांकि, तलाशी के दौरान कोई भी संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई।

PunjabKesari

गौरतलब है कि पाकिस्तानी तस्कर अब ड्रोन के ज़रिए नशे और हथियार भारत भेजने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन बीएसएफ के जवान कई बार इन ड्रोन को मार गिराकर उनकी साजिशों को नाकाम कर चुके हैं। सरहद पर जवानों की सतर्कता ही देश की सुरक्षा की सबसे बड़ी ताकत है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

VANSH Sharma

Related News