SYL की खुदाई से पंजाब की अर्थव्यवस्था तबाह हो जाएगी: जगबीर बराड़

punjabkesari.in Saturday, Jul 22, 2017 - 11:34 PM (IST)

जालंधर(महेश): पूर्व विधायक व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जगबीर सिंह बराड़ ने कहा कि पंजाब में दरियाई पानी की हालत अति नाजुक स्थिति में से गुजर रही है। यदि एस.वाई.एल. नहर चालू की जाती है तो पंजाब की अर्थव्यवस्था तबाह हो जाएगी। पंजाब के अधिकतर जिलों में नहरी पानी से सिंचाई नहीं होती और जिन जिलों में ट्यूबवैलों द्वारा सिंचाई होती है, उनमें भूमिगत जल स्तर इस कदर गिर जाएगा कि ट्यूबवैल द्वारा सिंचाई करनी असंभव हो जाएगी। 

बराड़ ने कहा कि पंजाब की ज्यादातर आबादी खेती पर ही निर्भर करती है। न केवल किसान और मजदूर बल्कि व्यापारी भी खेती पर ही निर्भर करता है। उन्होंने आगे कहा कि मंडी में फसल आने के बाद ही लोग दुकानों से सामान खरीदनेके लिए जाते हैं और व्यापारी का व्यापार चलता है। यदि मंडियों में अनाज नहीं आएगा तो पैसा कहां से आएगा? इसलिए एस.वाई.एल. शुरू होने से व्यापार भी ठप्प हो जाएगा। 

पंजाब के पानी को बचाना सरकारें या राजनीतिक पार्टियों की जिम्मेदारी नहीं, यह हर व्यक्ति, जो पंजाब को प्यार करता है, की जिम्मेदारी बनती है, चाहे वह मजदूर है, किसान है, व्यापारी है, उद्योगपति है, इसलिए एस.वाई.एल. की लड़ाई सबकी सांझी लड़ाई है। बराड़ ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि एस.वाई.एल. की खुदाई होती है तो पंजाब की अर्थव्यवस्था तबाह हो जाएगी और आने वाली पीढ़ी पंजाब की वर्तमान लीडरशिप को कभी क्षमा नहीं करेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News