मशहूर पंजाबी अभिनेत्री का Accident ! शूटिंग से लौटते वक्त... देखें Video
punjabkesari.in Friday, Dec 19, 2025 - 03:05 PM (IST)
पंजाब डेस्क: पंजाबी अभिनेत्री राज धालीवाल शूटिंग से लौटते समय एक सड़क हादसे का शिकार हो गईं। हादसे की वजह जीरो विज़िबिलिटी (घनी धुंध) बताई जा रही है। इस घटना की जानकारी खुद राज धालीवाल ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी है। धुंध के कारण उनकी कार की एक बस से टक्कर हो गई।
अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा, “धुंध बहुत ज्यादा हो गई है, इसलिए अगर बहुत ज़रूरी हो तभी बाहर निकलें। रात के समय यात्रा से बचना चाहिए। हमारी मजबूरी थी कि शूट से लौटना पड़ा, क्योंकि अगले दिन भी शूट था। लेकिन धुंध इतनी ज्यादा थी कि बिल्कुल जीरो विज़िबिलिटी थी और हमारे साथ हादसा हो गया। मगर वाहेगुरु जी की कृपा रही कि हम बच गए। वाहेगुरु जी हमेशा सब पर मेहर करें…”

