तख्त श्री हजूर साहिब में 5 दिवसीय गुरुतागद्दी समारोह शुरू

punjabkesari.in Wednesday, Oct 30, 2019 - 09:28 AM (IST)

फगवाड़ा(हरजोत): तख्त श्री हजूर साहिब अबचल नगर नंदेड़ में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का गुरुतागद्दी समारोह शुरू हुआ, जोकि 2 नवम्बर को नगर कीर्तन उपरांत समाप्त होगा। मंगलवार सुबह शुरूआती समारोह मौके गुरुद्वारा नगीना घाट से नगर कीर्तन जयघोष की गूंज से आरंभ हुआ, जोकि गुरुद्वारा चौरस्ता, सुखमणि कॉम्पलैक्स से होते हुए गेट नंबर-1 पर पहुंचा, जहां हजारों की संख्या में पहुंची संगत ने जयकारों की गूंज और फूलों की वर्षा से स्वागत किया।

इसके उपरांत तख्त श्री हजूर साहिब के जत्थेदार बाबा कुलवंत सिंह, उप-जत्थेदार बाबा जोतिन्द्र सिंह, हैड ग्रंथी बाबा कश्मीर सिंह सहित पांच प्यारों ने गुरुतागद्दी मौके तिलक लगाने की रस्म अदा की और संगत को संदेश देकर इस स्थान के साथ संबंधित गुरु साहिब के इतिहास से अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि 10वें गुरु श्री गुरु गोबिन्द जी महाराज इसी स्थान पर श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी को सिखों के गुरु सौंप कर यहां से आलोप हो गए थे। उन्होंने सिख संगत को सिखी के साथ जुडऩे, अमृत का पान कर गुरु वाले बनने की जरूरत पर जोर दिया। इस दौरान भाई जगवीर सिंह ने कथा सुनाकर संगत को गुरु इतिहास से जोड़ा। इसी प्रकार श्री गुरु ग्रंथ साहिब भवन में शुरूहुए कीर्तन दरबार समारोह में भाई रणजीत सिंह पटना, भाई हरविन्द्र सिंह कथावाचक अलवर, भाई ओंकार सिंह, भाई जरनैल सिंह, भाई हरजोत सिंह, भाई जगतार सिंह दरबार साहिब अमृतसर, भाई सरबजीत सिंह कथावाचक लुधियाना ने संगत को गुरबाणी कीर्तन से निहाल किया।

इस मौके पर तख्त साहिब बोर्ड के अध्यक्ष भूपिन्द्र सिंह मिन्हास, सिंह साहिब बाबा अवतार सिंह, साहिब बाबा राम सिंह, रविन्द्र सिंह भूंगई, गुरचरन सिंह, मनप्रीत सिंह, गुरमीत सिंह महाजन, भूपिन्द्र सिंह, सरदूल सिंह फौजी, जगबीर सिंह शाहू, गुरविन्द्र सिंह, रणजीत सिंह, विशेष अधिकारी डी.पी. सिंह शामिल हुए। डी.पी. सिंह ने बताया कि ये समारोह 1 नवम्बर तक होंगे और 2 नवम्बर को नगर कीर्तन उपरांत समाप्ति होगी। 30, 31 अक्तूबर व 1 नवम्बर के समारोह गुरु ग्रंथ साहिब भवन में ही होंगे और इस मौके पंथ के प्रसिद्ध कीर्तनी जत्थे संगत को गुरबाणी के साथ जोड़ेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News