फर्जी कोर्ट सम्मन से छुट्टी लेना पड़ा महंगा, दो सरकारी अधिकारियों की खुली पोल

punjabkesari.in Thursday, Aug 07, 2025 - 09:21 PM (IST)

बठिंडा (विजय वर्मा): पंजाब पुलिस अकादमी, फिल्लौर में इंटरमीडिएट कोर्स कर रहे बठिंडा के दो पुलिसकर्मी छुट्टी लेने के लिए अदालत के फर्जी समन का सहारा लेते पकड़े गए। हेड कांस्टेबल अनमोलवीर सिंह और कुलदीप सिंह ने बठिंडा की अदालत में गवाह के तौर पर पेश होने का हवाला देकर छुट्टी मांगी थी, लेकिन जब अधिकारियों ने ई-कोर्ट पोर्टल पर समन की जांच की, तो वे फर्जी निकले।

फर्जीवाड़े का खुलासा होते ही अकादमी के कमांडेंट-कम-डिप्टी डायरेक्टर (आउटडोर) ने दोनों कर्मियों को तत्काल प्रभाव से उनके जिले बठिंडा वापस भेज दिया। साथ ही, डीएसपी (प्रशासन) की ओर से जारी पत्र के माध्यम से इसकी सूचना डीजीपी, एसएसपी बठिंडा और संबंधित अधिकारियों को भेज दी गई है।

जानकारी के मुताबिक, दोनों पुलिसकर्मियों ने अपने अवकाश आवेदन के साथ 4 अगस्त 2025 के लिए एडिशनल सेशंस जज, बठिंडा की अदालत के समन लगाए थे। लेकिन जांच में पता चला कि जिन तारीखों का हवाला दिया गया था, वे समन पर दर्ज नहीं थीं। अधिकारियों ने इसे कानून और सरकारी सेवा नियमों का स्पष्ट उल्लंघन मानते हुए गंभीरता से लिया है।

एसएसपी बठिंडा अमनीत कोंडल ने पुष्टि की कि दोनों कर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी गई है। हेड कांस्टेबल कुलदीप सिंह पहले भी अनुशासनहीनता से जुड़े एक अन्य मामले का सामना कर चुका है। वहीं, यह कोई पहला मामला नहीं है जब अकादमी में भेजे गए बठिंडा के पुलिसकर्मियों की गतिविधियां सवालों के घेरे में आई हों। पूर्व में भी एक अन्य पुलिसकर्मी को नकल करते पकड़ा गया था और उसे भी वापस भेज दिया गया था।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

VANSH Sharma

Related News