Punjab में Target killing, अमेरिका से जुड़े तार... हैरान कर देगा मामला

punjabkesari.in Saturday, Feb 08, 2025 - 04:37 PM (IST)

बठिंडा : पंजाब में बसंत पंचमी के दिन एक व्यक्ति की हत्या मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। दरअसल, बसंत पंचमी वाले दिन गांव बल्लूआना में सुखराज सिंह (उम्र 35) की हत्या कर दी गई थी। जांच दौरान सामने आया है कि टारगेट किलिंग के तहत हत्या की गई है। इस मामले में गिरफ्तार आरोपी कुलदीप सिंह उर्फ काला और बलकार सिंह ने रिमांड दौरान खुलासा किया है कि, मृतक सुखराज सिंह को अमेरिका में बैठे हरप्रीत सिंह के कहने पर मारा गया था। बताया जा रहा है कि आरोपी हरप्रीत सिंह भी इसी गांव का रहने वाला है। 

इस मामले में अब पुलिस ने अमेरिका में बैठे हरप्रीत सिंह और  परम उर्फ परमजीत सिंह निवासी बल्लूआना और बलदीप सिंह उर्फ बब्बी निवासी  सरदारगढ़ को भी नामजद कर लिया है। आरोपी कुलदीप सिंह उर्फ काला ने रिमांड दौरान बताया कि सुखराज की हत्या के लिए अमेरिका से हरप्रीत ने बोला था, जोकि उसका मौसेरा भाई है। इसके बाद काला ने परम और बब्बी को साथ लेकर तेजधार हथियारों से सुखराज पर हमला कर दिया। इस दौरान गंभीर घायल सुखारज की अस्पताल में इलाज दौरान मौत हो गई। 

क्या थी रंजिश

जांच दौरान सामने आया है कि, हरप्रीत का सुखराज से ट्यूबवैल को लेकर पुराना झगड़ा चल रहा था। इसी रंजिश के चलते हरप्रीत ने अमेरिका से कई बार मोबाइल पर सुखराज को धमकियां भी दी थी। इसके बाद उनसे सुखराज  पर जानलेवा हमला करवा दिया। मृतक सुखराज के भाई के बयानों पर पुलिस ने हरप्रीत पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

ऐसे दिया घटना को अंजाम

संत वाले दिन दोपहर के समय मृतक सुखराज सिंह अपने बेटे को पंतग दिलवाने के लिए गांव की ही एक दुकान पर गया था। इस दौरान आरोपी कुलदीप सिंह उर्फ काला व बलकार सिंह ने आपने साथियों सहित आकर सुखराज पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। सुखराज इस दौरान गंभीर घायल हो गया जिसकी इलाज दौरान अस्पताल में ही मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने गत वीरवार को कुलदीप उर्फ काला और बलकार सिंह को गि रफ्तार किया जिन्होंने रिमांड दौरान पूछताछ में कई खुलासे किए। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News