तरनतारन ब्लास्ट: 4 आरोपियों को लेकर तरनतारन पहुंची NIA

punjabkesari.in Wednesday, Oct 23, 2019 - 08:50 AM (IST)

तरनतारन(रमन): गांव पंडोरी गोला में 4 सितम्बर की रात हुए ब्लास्ट में पुलिस 8 आरोपियों को काबू कर चुकी है। इस मामले की जांच अब एन.आई.ए. टीम कर रही है। एन.आई.ए. 4 आरोपियों को लेकर यहां पहुंची और उनकी निशानदेही पर अलग-अलग गांवों और उनके घरों में छापेमारी कर कुछ असला बरामद कर लिया पर अधिकारी इसकी पुष्टि नहीं कर रहे हैं।  

गौर हो कि हरप्रीत सिंह (19) पुत्र कुलबीर सिंह निवासी गांव बछाड़े और बिक्कर सिंह (22) पुत्र सविंदर सिंह निवासी गांव कद्दगिल्ल की गांव पंडोरी गोला के एक खाली प्लाट की जमीन में दबाई सामग्री को खोदते समय हुए ब्लास्ट में मौके पर मौत हो गई थी, जबकि गुरजंट सिंह पुत्र रेशम सिंह निवासी गांव बछाड़े गंभीर जख्मी हो गया था। जांच के दौरान पुलिस ने हरजीत सिंह पुत्र हरदेव सिंह निवासी गांव पंडोरी गोला, गुरजंट सिंह के चचेरे भाई अमृतपाल सिंह उर्फ अमृत, चन्नदीप सिंह निवासी बटाला, मनप्रीत सिंह मान निवासी मुरादपुर, मलकीत सिंह उर्फ शेर सिंह निवासी मजीठा, अमरजीत सिंह, मानदीप सिंह उर्फ मस्सा निवासी गांव दीनेवाल और जख्मी गुरजंट सिंह को काबू किया था, जिन्हें अब एन.आई.ए. हिरासत में लेकर जांच आगे बढ़ा रही है।

एन.आई.ए. की करीब 18 मैंबरी टीम तीन गाडिय़ों में मोहाली से तरनतारन पहुंची। टीम के साथ माल विभाग के 4 मुलाजिम भी बतौर गवाह थे। एन.आई.ए. की गाडिय़ों में हरजीत सिंह, गुरजंट सिंह, मानदीप सिंह मस्सा और अमृतपाल सिंह के होने का पता चला है। टीम ने मृतक बिक्कर सिंह के गांव कद्दगिल्ल में तलाशी ली, जहां से कुछ दस्तावेज मिले। फिर गांव बछाड़े में मृतक हरप्रीत सिंह, गुरजंट सिंह और अमृतपाल सिंह के घरों में छापेमारी की। सूत्रों के अनुसार टीम ने कुछ असला, दस्तावेज के अलावा कुछ मोबाइल और कम्प्यूटर हार्ड ड्राइव भी बरामद हैं। कर भला हो भला सोसायटी चलाने वाले मानदीप सिंह मस्सा के घर गांव दीनेवाल में भी एन.आई.ए. पहुंची, जहां पर करीब आधा घंटा तलाशी लेने के बाद लौट गई। वहीं एन.आई.ए. टीम की ओर से किसी बरामदगी की पुष्टि करने से इंकार कर दिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News