पंजाब में बढ़ रही वारदतों को लेकर तरुण चुघ ने घेरी AAP सरकार, कही यह बात

punjabkesari.in Saturday, Dec 10, 2022 - 10:36 PM (IST)

चंडीगढ़ : पंजाब में दिन प्रतिदिन हो रही वारदातों को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि बीते 8 महीनो से पंजाब में आतंकवादियों और गैंगस्टरों ने प्रदेश के लोगों के भीतर दहशत वातावरण पैदा कर दिया है। पंजाबियों के दिलों में इस बात का खौफ सताने लगा है की कही पंजाब में दुबारा काले दिन तो नहीं लोट आएंगें, क्योंकि 'आप' सरकार राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखने में पूरी तरह विफल रही है। इसलिए लोगों में सरकार के प्रति जहां गुस्सा बढ़ रहा है। वहीं सरकार द्वारा लोगों की सुरक्षा के प्रति अपनायी जा रही ढिलमुल नीति ने व्यापारियों, उद्योगपतियों सहित हर वर्ग के भीतर अविश्वाश बड़ा दिया हैं व भय का वातावरण पैदा कर दिया है। 

मुख्यमंत्री भगवंत मान राज्य में उद्योग स्थापित करने के लिए विदेशी निवेशकों के साथ बड़े-बड़े वादे कर रहे है, लेकिन जब तक पंजाब में कानून व्यवस्था ठीक नहीं होगी, व्यापार व उद्योग की कमर टूटेगी। इस कारण पंजाब में बेरोजगारी बढ़ेगी। तरनतारन में एक पुलिस चौकी पर आतंकवादी हमले और एक व्यापारी और उसके पुलिस गार्ड की एक के बाद एक हत्या पर कड़ी आपत्ति जताते हुए तरुण चुघ ने आगे कहा कि सी.एम मान को अपनी पर्यटन राजनीति बंद करनी चाहिए। पंजाब को लावारिस छोड़ने के लिए राज्य के लोगों से माफी मांगनी चाहिए। 'आप' सरकार अपनी राजनितिक व कानूनी जिम्मेदारी निभाने में असफल हो रही है।

चुघ ने सीमावर्ती राज्य में कानून व्यवस्था को नियंत्रण में रखने में असमर्थ होने पर मुख्यमंत्री से इस्तीफा देने की मांग की। उन्होंने कहा कि मोहाली में खुफिया मुख्यालय और तरनतारन में एक पुलिस स्टेशन पर मिसाइल दागकर पुलिस पर आतंकवादी हमले ने लोगों को खतरनाक संकेत दिए हैं। राज्य में 200 से अधिक लोगों को राज्य में गैंगस्टरों से धमकी भरे फोन आए हैं। पंजाब में लोगों में दहशत और भय है।  

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News