Result के दबाव में शिक्षक कर रहे गलतियां, CBSE की तरफ से लिया गया ये फैसला

punjabkesari.in Thursday, Jul 22, 2021 - 02:10 PM (IST)

लुधियाना(विक्की) : सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ सेकंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने 12वीं कक्षा के रिजल्ट को अंतिम रूप देने की अंतिम तिथि 22 से बढ़ाकर 25 जुलाई (शाम 5 बजे) कर दी है।

सीबीएसई ने अपने नोटिस में कहा कि स्कूल अपनी पूरी क्षमता के साथ डाटा को अंतिम रूप देने का काम कर रहे हैं, लेकिन आखिरी तारीख नजदीक होने के कारण शिक्षक दबाव में आकर गलतियां कर रहे हैं और फिर उसे सही करवाने के लिए सीबीएसई से निवेदन कर रहे हैं।

ऐसे में सीबीएसई ने यह फैसला किया है कि रिजल्ट को अंतिम रूप देने की आखिरी तारीख 22 जुलाई से बढ़ाकर 25 जुलाई  (शाम 5 बजे) कर दी गई है। सीबीएसई ने स्कूलों को निर्देश दिए हैं कि वे अपना काम जारी रखें और किसी भी स्कूल का काम नहीं पूरा होने पर उस स्कूल का रिजल्ट अलग से जारी किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News