अध्यापकों ने घेरा वी.सी. कार्यालय, जमकर की नारेबाजी

punjabkesari.in Saturday, Jan 21, 2023 - 10:16 AM (IST)

पटियाला: पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला में वाइस चांसलर व अध्यापकों में तकरार और बढ़ती जा रही है।  फिर अध्यापकों ने वाइस चांसलर के कार्यालय को घेरकर जोरदार नारेबाजी की तथा बताया कि जब तक वी.सी. हमारी मांगें नहीं मानता, तब तक संघर्ष जारी रहेगा।

इस मौके पर नेताओं ने बताया कि यह धरना अध्यापकों की 2 महीनों से वेतन, पैंशनों की अदायगी न होना, अध्यापकों की तरक्कियों की बहाली आदि मांगों को लेकर दिया गया है। डा. निशान सिंह देओल, पुटा प्रधान ने बताया कि जब तक अध्यापकों के मसलों तथा यूनिवर्सिटी में वेतन का पक्के तौर पर हल नहीं होता, उतना समय संघर्ष चलता रहेगा। उन्होंने कहा कि सरकारों को यूनिवर्सिटी के वित्तीय संकट का तुरंत हल निकालना चाहिए। पुटा उप प्रधान डा. मोहन त्यागी ने अध्यापकों को आगामी दिनों में संघर्ष और तीव्र करने का आह्वान दिया। इस धरने में पुटा मैंबर डॉ. राजदीप सिंह, डॉ. पुशपिंदर सिंह गिल, डॉ. चरणजीत सिंह, पी.टी.ए. कन्वीनर डा. राजबंस सिंह, पुटा के पूर्व प्रधान डा. भुपिंदर सिंह विर्क ने भी संबोधित किया।

वेतन लेने के लिए मंत्रियों के द्वार पहुंचे कर्मचारी मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत मान को मिलने के लिए पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला की विभिन्न जत्थेबंदी यूनिवर्सिटी को वित्तीय संकट से निकालने के लिए कर्जा मुक्त तथा महीना बार ग्रांट 30 करोड़ करने के लिए मांग पत्र देने के लिए मिलने गए थे। मुख्यमंत्री पंजाब का समय व्यस्त होने के कारण यह जत्थेबंदियां सेहत मंत्री पंजाब बलबीर सिंह को मिलकर अपना मांग-पत्र दिया। सेहत मंत्री पंजाब डा. बलबीर सिंह ने यूनिवर्सिटी जत्थेबंदियों को पूरा भरोसा दिलाया कि आगामी बजट सैशन में यूनिवर्सिटी को कर्जा मुक्त तथा ग्रांट का प्रयास किया जाएगा। इसके बाद जत्थेबंदियों के प्रतिनिधि चेतन सिंह जौड़ामाजरा फूड प्रोसैसिंग, हॉर्टीकल्चर मंत्री पंजाब को मिले तथा यूनिवरर्सिटी को वित्तीय संकट से निकालने के लिए निवेदन किया। इस मौके जरनैल सिंह, राजिंदर सिंह, मनोज भांबरी, हरप्रीत सिंह, गुरध्यान सिंह, कुलविंदर सिंह, गुरप्यार सिंह आदि शामिल थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News