हिमाचल प्रदेश जा रहे सब-इंस्पेक्टर के साथ घटा भयानक हादसा, मौके पर हुई मौत

punjabkesari.in Thursday, Mar 24, 2022 - 03:58 PM (IST)

खरड़ (अमरदीप, रणबीर, शशि): खरड़-कुराली राष्ट्रीय मार्ग पर हुए सड़क हादसे में एक सब-इंस्पेक्टर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रुप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार एस.आई. पवन कुमार पुत्र माम राज निवासी गांव सनेटा थाना सोहाना जिला मोहाली सी.आई.ए. स्टाफ जिला फतेहगढ़ साहिब में ड्यूटी पर तैनात था। वह 4 दिन की छुट्टी पर गांव आया हुआ था। 22 मार्च रात के समय वह अपनी गाड़ी पर गांव सनेटा से माता बगलामुखी जी के मंदिर हिमाचल प्रदेश नतमस्तक होने जा रहा था।

यह भी पढ़ें : पाक बच्ची के लिए बजरंगी भाईजान बने BSF जवान, गलती से कर गई थी सरहद पार

उसका साथी यादविंदर सिंह भी उसके साथ था। जब रात 1.20 पर उनकी कार रयात बाहरा यूनिवर्सिटी सहोड़ा फ्लाईओवर पर टिप्पर को क्रास करने लगी तो टिप्पर चालक जो कि लापरवाही के साथ तेज रफ्तार में जा रहा था, उसने कट मार कर गाड़ी को टक्कर मार दी और कार आगे जा कर एक और टिप्पर के साथ टकरा गई, जिस कारण एस.आई. पवन कुमार के सिर पर गंभीर चोट लग गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें : पंजाब विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की हार के बाद Action में सोनिया गांधी, जल्द लेगी एक बड़ा फैसला

इस संबंधी थाना सदर के एस.एच.ओ. इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने बताया कि अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी गई है। सिविल अस्पताल खरड़ से पोस्टमार्टम करवा कर शव को परिवार के हवाले कर दिया गया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News