CTU बस की पिकअप के साथ भयानक टक्कर, कई लोग घायल
punjabkesari.in Sunday, Sep 15, 2024 - 02:24 PM (IST)
चंडीगढ़ : यहां मोहाली-चंडीगढ़ बॉर्डर पर एक भयानक हादसा हो गया, इस दौरान कई लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक, मोहाली-चंडीगढ़ बॉर्डर पर. सी.टी.यू. बस और पिकअप के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस दौरान सी.टी.यू. बस चालक के अलावा कंडक्टर, पिकअप चालक समेत अन्य लोग घायल हो गये।
घायल लोगों को सेक्टर-32 के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। इस घटना के दौरान कोई जनहानि होने से बचाव रहा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here