दिवाली की रात लकड़ी के टाल में लगी भयानक आग

punjabkesari.in Monday, Oct 28, 2019 - 01:20 PM (IST)

टांडा उड़मुड़(वरिंद्र पंडित): दिवाली की रात करीब 2.30 बजे दारापुर शमशानघाट के नजदीक लकड़ी के टाल में भयानक आग लग गई, जिससे लाखों रूपए की लकड़ी जलकर खाक हो गई।
PunjabKesari, Terrible fire in Hoshiarpur
टांडा, दसूहा और होशियारपुर से आई फायर ब्रिगेड की 10 टीमों ने आग पर काबू पाया। सूचना मिलने पर रात 4 बजे नगर कौंसिल प्रधान हरि कृष्ण सैणी, ई.ओ. कमलजिंद्र सिंह और थाना प्रमुख हरगुरदेव सिंह मौके पर पहुंचे। 
PunjabKesari, Terrible fire in Hoshiarpur
टाल के मालिक रणजीत सिंह पुत्र गुरदास सिंह के अनुसार उसका लगभग 20 लाख रुपए का नुक्सान हो गया। पीड़ित के अनुसार आग लगने का कारण बिजली के ट्रांसफार्मर की स्पार्किंग है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Related News