Punjab: घर और दुकान में लगी भयानक आग, दूर-दूर तक उठीं लपटें... मच हड़कंप
punjabkesari.in Saturday, Jan 25, 2025 - 01:17 PM (IST)
अमृतसर : तरनतारन जिले के अंतर्गत आते कस्बा फतेहाबाद में आज सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब एक दुकान व घर में भयानक आग लग गई। घटना करीब 6 बजे की है। मिली जानकारी के अनुसार, एक करियाना की दुकान व उसके ऊपर बने मकान में आग लगने का दुखद समाचार मिला है, जिससे लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों की मदद से कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
प्राप्त जानकारी के अनुसार फतेहाबाद में किराना का कारोबार करने वाले हरप्रीत सिंह उर्फ सोनू अपने परिवार के साथ अपनी दुकान के ऊपर बने मकान में मौजूद थे, तभी अचानक दुकान के अंदर आग लग गई। देखते ही देखते किराना दुकान के अंदर की लपटें आसमान छूने लगीं। हरप्रीत सिंह की पत्नी चांदनी, छठी कक्षा में पढ़ने वाले उनके बेटे और हरप्रीत के भाई हीरा सिंह सहित परिवार के सदस्यों को बड़ी मुश्किल से घर से बाहर निकाला गया, लेकिन आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। परिणामस्वरूप दुकान व घर का सारा सामान जलकर राख हो गया।
इस भीषण आग में किराना दुकान व मकान में जले सामान की कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है। आग पर काबू पाने के लिए सबसे पहले श्री गुरु अमरदास थर्मल प्लांट की फायर ब्रिगेड पहुंची, जिसके बाद तरनतारन से नगर काउंसिल की 2 फायर ब्रिगेड बुलानी पड़ी। वहीं, फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां लगातार मौके पर पहुंचने के बाद कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दुकान मालिक हरप्रीत सिंह सोनू और उनके भाई हीरा सिंह ने बताया कि इस आग ने उन्हें तबाह कर दिया है, क्योंकि घर और दुकान का सारा सामान जलकर राख हो गया है। इस आग का कारण बिजली शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। आग लगने की सूचना मिलते ही श्री गोइंदवाल साहिब थाने के प्रमुख इंस्पेक्टर प्रभजीत सिंह समेत पुलिस पार्टी मौके पर पहुंची और पूरी घटना का जायजा लिया। इस मौके पर आसपास के लोगों ने भी आग बुझाने में काफी मदद की।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here