Punjab : अनाउंसमेंट होते ही घरों से बाहर निकले लोग, मंजर देख सबकी थम गई सांसें

punjabkesari.in Thursday, Apr 17, 2025 - 03:06 PM (IST)

भवानीगढ़ (कांसल):  संगरूर के भवानीगढ़ में भयानक आग लगने की सूचना मिली है। नजदीकी गांव भट्टीवाल कलां में आज सुबह गांव के मौजूदा सरपंच के खेत में आग लग जाने से खेत में खड़ी गेहूं की तुड़ी बनाने लायक 9 से 10 एकड़ नाड़ जलकर राख हो गई। इस घटना की जानकारी देते हुए गांव के मौजूदा सरपंच बिकरजीत सिंह ने बताया कि आज सुबह करीब 4.45 बजे उनके खेत में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते आग पूरे खेत में फैल गई।

PunjabKesari

सरपंच बिकरजीमत सिंह ने बताया कि आज सुबह जब उनका भाई खेतों में घूमने गया तो उसने अपने खेत में आग लगी देखी। उसने घटना की सूचना पुलिस को दी तथा गांव के गुरु घर में भी इसकी अनाउंसमेंट करवाई। जिसके बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए और आग पर काबू पाने का हरसंभव प्रयास किया। बताया कि इस अग्निकांड में गेहूं की कटाई के बाद उनके खेत में खड़ी तुड़ी बनाने लायक 9 से 10 एकड़ नाड़ जलकर राख हो गई, जिससे करीब 70 से 80 हजार रुपये का नुकसान हुआ है।

PunjabKesari

उन्होंने बताया कि आग लगने की घटना कथित तौर पर खेत से गुजर रही बिजली आपूर्ति लाइन की तार टूट कर उनके खेत में गिर जाने के कारण हुई। जिसके बारे में उन्होंने पावरकॉम विभाग को सूचित किया और मौके पर पहुंचे पावरकॉम विभाग के कर्मचारियों की टीम ने तार को दोबारा जोड़ा। बताया जा रहा है कि, दमकल की गाड़ी पहुंचने से पहले ही ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया था। उन्होंने सरकार व प्रशासन से मांग की कि उन्हें हुए नुकसान का अधिकतम मुआवजा दिया जाए।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News