रावी दरिया ने मचाई भारी तबाही की भयानक तस्वीरें आई सामने
punjabkesari.in Friday, Aug 29, 2025 - 02:31 PM (IST)

दीनानगर (हरजिंदर सिंह गोराया): पिछले कुछ दिनों से लगातार रावी नदी ने नज़दीकी इलाकों में भारी तबाही मचाई, लेकिन अगर आज की स्थिति की बात करें तो सीमा क्षेत्र में पानी का स्तर कुछ कम हुआ है। हालांकि, इस बीच तबाही की कई भयावह तस्वीरें सामने आई हैं।
जानकारी के अनुसार, रावी नदी के उस पार बसे गांवों में पानी का स्तर कुछ हद तक कम हुआ है, लेकिन इस क्षेत्र में पानी ने भारी तबाही मचाई है। इस संबंध में "पंजाब केसरी" की टीम ने रावी नदी के उस पार बसे लोगों से फ़ोन पर बातचीत की। पूर्व सरपंच गुरनाम सिंह तूर, रूप सिंह भरियाल आदि ने बताया कि पानी का स्तर तो कम हुआ है, लेकिन नुकसान बहुत बड़ा हुआ है।
10 से अधिक घरों के कमरे ढह गए हैं, इसके अलावा 50 से 60 पशु बह गए और कई फसलें भी बर्बाद हो गईं। ग्रामीणों ने कहा कि इस बार पानी का स्तर 1988 की बाढ़ से भी कई गुना ज्यादा दिख रहा है, क्योंकि इस बार लोगों को भारी नुकसान झेलना पड़ा है।