बेखौफ लुटेरों का आतंक, पति-पत्नी को बनाया लूट का शिकार

punjabkesari.in Tuesday, Jul 18, 2023 - 12:14 PM (IST)

लुधियाना (राम): महानगर की मुख्य सड़कों पर पुलिस की गश्त कम लेकिन चोर-लुटेरों की गतिविधियां ज्यादा नजर आ रही हैं। जिसके कारण स्थानीय लोगों को इन लुटेरों और झपटमारों का शिकार होना पड़ता है। वहीं, शहर से गुजरने वाले दूसरे राज्यों के राहगीर भी सुरक्षित नहीं हैं। दिल्ली-जालंधर हाईवे पर मोहन देई अस्पताल के सामने फ्लाईओवर पर दूसरे राज्य के राहगीरों से ऐसा ही लूटपाट का मामला सामने आया।

लुटेरों का शिकार हुए शिवानी त्यागी पत्नी आशीष त्यागी निवासी न्यू डिफेंस कॉलोनी, मुरादनगर, गाजियाबाद, यू.पी. ने बताया कि  वह अपने पति आशीष त्यागी के साथ अपनी मोटरसाइकिल संख्या यूपी-14-सीजेड-9116 पर गाजियाबाद से श्री दरबार साहिब, अमृतसर में दर्शन के लिए जा रही थीं। 17 जुलाई की सुबह करीब अढ़ाई बजे जब वे मोहन देई अस्पताल के फ्लाईओवर पर पहुंचे तो मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवकों ने उन्हें घेर लिया और जबरन शिवानी त्यागी का मोबाइल फोन, 10 हजार रुपए नकदी और यू.पी.एस.सी. से संबंधित जरूरी कागजात छीन लिए और फरार हो गए। शिकायत मिलने के बाद मोती नगर थाना पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News