बेखौफ चोरों का आतंक, एक ही रात में दिया 3 वारदातों को अंजाम

punjabkesari.in Sunday, Jun 16, 2024 - 02:14 PM (IST)

हाजीपुर- चोरों ने हाजीपुर की ट्रक यूनियन के पास बीती रात एक दुकान और दो घरों को अपना निशाना बनाया और नकदी चुरा कर ले गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार तीन चोर पोढ़ी लगा कर परमवीर सिंह, जोकि गुरु कृपा सेनेटरी स्टोर के नाम से दुकान चलाता है। उसने अपने दुकान को ऊपर ही घर बनवाया है। 
बता दें कि जब परमवीर सिंह अपने परिवार के साथ घर पर नहीं थे और चोर पास के घर की छत पर सीढ़ी लगाकर मोंटी के माध्यम से घर में दाखिल हुआ और घर के अंदर रखे लगभग 60 हजार रुपये चुरा कर ले गए।

दूसरी घटना में सिंह सेनेटरी स्टोर के नाम से दुकान चलाने वाले सुरिंदर सिंह की दुकान में तीन चोर घुसे और उनके गल्ले में पड़े करीब 20 हजार रुपये चुरा कर ले गए। चोरों की तस्वीरें सी.सी.टी.वी कैमरे में कैद हो गई है। चोरों ने एक अन्य घर को भी निशाना बनाया है। इन तीनों चोरी की घटना की सूचना हाजीपुर पुलिस को दे दी गयी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Radhika Salwan

Related News