दुबई से डिपोर्ट होकर पंजाब पहुंचा आतंकवादी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Sep 27, 2025 - 05:10 PM (IST)

बटाला (गुरप्रीत): बटाला पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए अंतरराष्ट्रीय भगोड़े बब्बर खालसा के आतंकवादी परमिंदर सिंह उर्फ ​​पिंदी को अबू धाबी (दुबई) से गिरफ्तार करने का दावा किया है। एसएसपी बटाला सुहैल मीर कासिम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि परमिंदर सिंह उर्फ पिंदी, पुत्र निर्मल सिंह निवासी हरसिया, पंजाब पुलिस में कांस्टेबल के पद पर तैनात था पर अब उसे बर्खास्त किया जा चुका है।

एसएसपी ने खुलासा किया कि पिंदी बी.के.आई. का सदस्य है और पाकिस्तान आधारित अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी हरविंदर सिंह उर्फ ​​रिंदा और हैप्पी पासिया का करीबी सहयोगी है। वह इन दोनों के इशारे पर काम करता था। सितंबर 2023 में परमिंदर सिंह ने अपने साथियों के साथ बटाला शहर में राजिंदरा वाइन कंपनी की विभिन्न दुकानों पर पेट्रोल बम फेंके थे। इसके बाद वह दुबई भाग गया था।

उस पर पेट्रोल बम हमले, हिंसक कार्रवाई, जबरन वसूली सहित एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी की हत्या की साजिश रचने के गंभीर आरोप हैं। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए, बटाला पुलिस ने उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था। इस पर कार्रवाई करते हुए, एक वरिष्ठ अधिकारी सहित 4 सदस्यीय टीम दुबई भेजी गई, जहां केंद्रीय एजेंसियों की मदद से परमिंदर सिंह को डिपोर्ट करके पंजाब लाया गया। फिलहाल उसे विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया गया है और पूछताछ जारी है। पुलिस के अनुसार इस पूछताछ के दौरान और भी बड़े खुलासे होने की संभावना है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News