Breaking: 15 अगस्त को लेकर आतंकी पन्नू का धमकी भरा वीडियो आया सामने
punjabkesari.in Friday, Jul 21, 2023 - 06:48 PM (IST)

पंजाब डेस्क: सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के प्रमुख आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू का एक बार फिर धमकी भरा वीडियो जारी हुई है। पन्नू ने इस बार फिर भारत को तोड़ने की धमकी दी है। उसने धमकी देते हुए कहा कि भारतीय दूतावासों को निशाना बनाया जाएगा। आतंकी पन्नू ने भारत के राजनायकों के नाम लेकर धमकी दी है।
आतंकी पन्नू ने धमकी देते हुए कहा कि इस बार 15 अगस्त को विदेश में भारतीय दूतावासों पर खालिस्तानी झंडा फहराया जाएगा। यहीं नहीं यह झंडे अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा व यू.के. के भारतीय दूतावासों पर फहराने की बात कही है।
वहीं पन्नू आतंकी निज्जर की हत्या के मामले में कनाडा के राजनायक संजय कुमार वर्मा, अमेरिका के तरनजीत सिंह संधू और ऑस्ट्रेलिया में मनप्रीत वोहरा को आरोपी बता कर युवाओं को उकसा रहा है। अब वह राजनायकों के नाम लेकर धमकी देते हुए कहा कि यह तीनों एस.एफ. जे. के निशाने पर हैं। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले आतंकी पन्नू ने एक वीडियो जारी करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह व विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर के खिलाफ केस दर्ज करने की बात कही थी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here