खसखस की पुडियां गले में डाल कर टीटू बानिये ने भरा नामांकन पत्र

punjabkesari.in Monday, Apr 22, 2019 - 04:53 PM (IST)

लुधियाना(नरिन्दर): पंजाब में 22 अप्रैल से लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र भरने का सिलसिला शुरू हो गया है, जिसके अंतर्गत लुधियाना से मुल्लांपुर के रहने वाले उम्मीदवार टीटू बानिये ने भी नामांकन पत्र दाखिल किया। इस मौके टीटू बानिये ने अपने गले में खसखस की पुडियों की माला डाली हुई थी। 

टीटू का कहना है कि पंजाब में खसखस की खेती शुरू की जाए। उन्होंने कहा कि पंजाब के किसानों को खुशहाल बनाने तथा नौजवानों को मैडीकल और चिट्टे से मुक्त करने के लिए भुक्की, अफीम की खेती जरूरी है। टीटू बनियां ने कहा कि पिछली बार भी उन्होंने नामांकन पत्र भरा था परन्तु उनकी जमानत जब्त हो गई थी। उन्होंने उम्मीद जताई है कि समय बदलते देर नहीं लगती और इस बार वह जरूर जितेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News